जैन मदिरों के आसपास सुरक्षा और स्वच्छता की मांग
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. श्वेताम्बर जैन समाज का पर्यूषण महापर्व 31 अगस्त, 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं। इसके लिए श्वेताम्बर जैन मंदिरों में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। जैन समाज के लोग 10 दिन तक नियम, ध्यान, संयम व्रत का पालन करेंगे। फिर सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट और जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ रोशन मोहल्ला, आगरा के तत्वावाधन में सभी कार्यक्रम होंगे।
श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि पर्यूषण महापर्व के सभी कार्यक्रम श्री हीरविजय सूरि उपाश्रय, रोशन मोहल्ला में होने हैं। प्रवचनकारक हैं, एलर्ट यंग ग्रुप के विद्वान सदस्य नियुष भाई मेहता (अहमदाबाद) और कैवन भाई सलोट (मुंबई)। उन्होंने बताया कि 9 सितम्बर, 2024 को सामूहिक क्षमायाचना पर्व दोपहर 12 बजे से होगा। इससे पहले सनात्र पूजा होगी। क्षमायाचना के बाद स्वधर्मीवात्सल्य है।
श्री जैन ने पुलिस कमिश्नर आगरा से कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा करने और नगर निगम से स्वच्छता की मांग की है। पूर्व में भी आयोजन स्थलों पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की जाती रही है।
कार्यक्रम
31-08-2024 को श्री शान्तिनाथजी जैन श्वेताम्बर मन्दिर नमक मण्डी आगरा में अष्टहानिका प्रवचन 8:30 बजे से 10 बजे तक। भजन भक्ति रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक।
1-09-2024 को श्री सुपार्श्वनाथजी जैन श्वेताम्बर मन्दिर बेलनगंज अष्टाहानिका प्रवचन प्रातः 8:30 बजे से 10 बजे तक और संध्या भजन भक्ति रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक।
02-09-2024 को श्री हीरविजय सूरि उपाश्रय, रोशन मोहल्ला में अष्टाहानिका प्रवचन, कल्पसूत्र जी एवं ज्ञान पूजा बोली प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक और रात्रि में भजन भक्ति।
03-09-2024 को कल्पसूत्र वाचन प्रारंभ प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक।
04-09-2024 को कल्पसूत्र वाचन, पालना जी बोली प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक, महावीर जन्म वाचन एवं स्वप्न दर्शन दोपहर 3:00 बजे से, स्वधर्मीवत्सल 5:30 बजे से, रात्रि 7.30 बजे से भजन।
05-09-2024 कल्पसूत्र वाचन 8:30 बजे से 10:30 बजे तक और महाराजा कुमारपाल द्वारा आरती सायं 7:00 बजे से है।
06-09-2024 वाचन प्रातः8:30 बजे से 10:30 बजे तक।
07-09-2024 संवत्सरी महापर्व, बारसा सूत्र वाचन एवं चित्र दर्शन प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, संवत्सरी प्रतिक्रमण होगा।
इन मंदिरों में स्वच्छता की मांग
- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेताम्बर. जैन मंदिर, रोशन मोहल्ला, सुभाष बाजार (थाना कोतवाली एवं मंटोला) आगरा
- जैन दादाबाड़ी, भोगीपुरा, शाहगंज, आगरा (पृथ्वीनाथ फाटक)
- गौड़ी पार्श्वनाथ जी एवं वासुपुज्य स्वामी जी जैन श्वेताम्बर मन्दिर, मोतीकटरा-आगरा
- सीमन्धर स्वामी जी जैन श्वेताम्बर मन्दिर, रोशन मोहल्ला – आगरा
- शान्तिनाथ जी जैन श्वेताम्बर मन्दिर, नमक की मंडी-आगरा
- . सुपार्श्वनाथ जी जैन श्वेताम्बर मन्दिर, बेलनगंज-आगरा
- सुरप्रभु जी जैन श्वेताम्बर मन्दिर, जतीकटरा, मोतीकटरा
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- आगरा के मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर का 2,57,57000 रुपये और फूलेश्वर महादेव मंदिर का 124.22 लाख से हो रहा विकास: योगेंद्र उपाध्याय - September 8, 2024
- UN अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा, भारत को नजरअंदाज करना मुश्किल - September 8, 2024
- CM योगी बोले, पुलिस मुठभेड़ में जब कोई डकैत मारा जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है - September 8, 2024