सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Education/job


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC 2021 का रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। जामिया की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। वह दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी।
यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा दिखा है। पहली 3 रैंक लड़कियों को मिली है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। चौथे नंबर पर ऐश्वर्य वर्मा सफल होने वाले पहले पुरुष प्रतियोगी हैं।
यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2021 का रिजल्ट पिछले वर्ष 17 मार्च को जारी किया गया था। मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। पर्सनल इंटरव्यू 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक हुआ था।
2021 इन स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
नोट- अगर आपका नाम और रोल नंबर इसमें है तो आप पास हो गए हैं।
ये हैं टॉपर्स
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
-एजेंसियां