उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने लड्डू गोपाल की मूर्ति को एंबुलेंस से लेकर हॉस्पिटल जा पहुंचा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हॉस्पिटल पहुंच कर व्यक्ति बिलख बिलख कर रोता रहा डॉक्टरों ने व्यक्ति की श्रद्धा भक्ति देख लड्ड गोपाल का उपचार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गाव का रहने वाला रिंकू मंगलवार की शाम सरकारी एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की एक मूर्ति को लेकर पास के सरकारी अस्पताल पहुंचा था।
जहां उससने डॉक्टर को बताया किलड्डू गोपाल को नहलाते समय वह उसके हाथ से छूट गए, जिससे उन्हें चोट लग गई। उसने डॉक्टर से उसके इलाज करने की गुजारिश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुटार के सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अंकित वर्मा ने बुधवार को मीडिया को बताया कि रिंकू मंगलवार की शाम एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर खुटार के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि, रिंकू के भक्ति भाव को देखते हुए उसकी संतुष्टि के लिए डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति का ‘चेकअप’ किया और दवा लगाई। मगर रिंकू लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती करने की जिद करने लगा। हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उसे समझाया कि लड्डू गोपाल अब बिल्कुल ठीक हैं। करीब दो घंटे बाद लड्डू गोपाल को अस्पताल से ‘छुट्टी’ दे दी गई।
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025