उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ बड़ा खेल हो गया है। समाजवादी पार्टी के करीब 9 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को वोट कर दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूजा पाल, मनोज पांडे, महाराजी देवी, राकेश पांडेय, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट किया। समाजवादी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी को हार का खतरा उत्पन्न हो गया है।
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग में 395 वोट अभी तक पड़ने का मामला सामने आया है। इसमें सपा के 100 और कांग्रेस के 2 विधायकों ने पार्टी के तीन उम्मीदवारों को वोट दिया है। वहीं, सपा के 9 वोट एनडीए के पक्ष में जाने और क्रॉस वोटिंग ने अखिलेश यादव की चिंता बढ़ा दी है। इस प्रकार की स्थिति में शिवपाल यादव ने विद्रोह करने वालों पर करारा हमला बोला है। उन्हें भटकती आत्मा करार दिया है। वहीं, राम गोपाल यादव उन्हें कुकुरमुत्ता बता रहे हैं।
शिवपाल ने क्या कहा?
शिवपाल यादव ने भाजपा के समर्थन में वोट देने वालों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी। इससे ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएंगी। शिवपाल यादव ने विद्रोह करने वाले साथियों को साफ संदेश दे दिया है कि उन पर कार्रवाई होगी। सत्ता बदलने वालों पर कार्रवाई होगी। ऐसे सभी विधायक कार्रवाई के दायरे में आएंग। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सपा विधायकों को खरीदा है। अखिलेश यादव ने पहले ही कार्रवाई की बात कही थी।
क्या कहा रामगोपाल ने?
रामगोपाल यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार को वोट देने वाले विधायकों पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये कुकुरमुत्ते हर पार्टी में होते हैं। क्रॉस वोट करने वाले हमारे साथ नहीं हैं। रामगोपाल ने पहले दावा किया था कि हमारे सभी तीनों प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।
वहीं, कुकुरमुत्ता वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। विधायकों के लिए इस प्रकार की भाषा पर पार्टी के भीतर से आवाज उठने लगी है। बाद में रामगोपाल ने कहा कि हमारी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी को जीतने में कुछ दिक्कत हो सकती है। हालांकि, उन्होंने क्रॉस वोट करने वालों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।
रामगोपाल ने कहा कि जनता के साथ धोखा करने वालों पर कार्रवाई होगी। मनोज पांडेय के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि वे खत्म हो चुके हैं। उनके बारे में बात करना बंद कीजिए। साथ ही, सीएम योगी पर सपा विधायकों को बैठाए जाने का आरोप भी लगाया।
-एजेंसी
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025