बेंगलुरु में बेटे के पकड़े जाने पर बोले शक्‍ति कपूर, संभव ही नहीं कि मेरा बेटा ड्रग्स लेगा

बेंगलुरु में बेटे के पकड़े जाने पर बोले शक्‍ति कपूर, संभव ही नहीं कि मेरा बेटा ड्रग्स लेगा

ENTERTAINMENT


बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर को जब से बेटे सिद्धांत के ड्रग्स केस में हिरासत में लिए जाने की खबर मिली है, वह बेचैन हैं। शक्ति कपूर यह बात मानने को तैयार ही नहीं हैं कि ऐसा कुछ हुआ है। सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित एक होटल में चल रही पार्टी में छापेमारी के बाद हिरासत में लिया है। पुलिस ने 12 जून की रात खबर मिलने के बाद छापेमारी की। मेडिकल जांच में सिद्धांत कपूर के ड्रग्स लेने की भी पुष्टि हुई है। इस पर अब शक्ति कपूर का बयान आया है।
शक्ति कपूर के अनुसार उनके बेटे सिद्धांत कपूर के बारे में उन्हें खुद कोई जानकारी नहीं है। उन्हें न्यूज़ चैनल्स से ही इस बारे में पता चला। शक्ति कपूर ने कहा कि यह संभव ही नहीं है कि उनका बेटा ड्रग्स लेगा।
शक्ति बोले, बेटा हिरासत में है… गिरफ्तार नहीं हुआ
शक्ति कपूर ने कहा, ‘मैं मुंबई में हूं और मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। अभी मुझे बस इतना पता है कि सिद्धांत को सिर्फ हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार नहीं किया गया है।’
शक्ति कपूर ने बताया, सिद्धांत किसलिए बेंगलुरु गए थे
शक्ति कपूर से जब पूछा गया कि सिद्धांत बेंगलुरु किसलिए गए थे तो उन्होंने कहा, ‘सिद्धांत वहां काम से गए थे। वह एक डीजे हैं और पार्टी में गाने प्ले करते हैं। मुझे नहीं पता कि अब ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं।’ शक्ति कपूर ने कहा कि यह पार्टी वही है, जिससे उनके बेटे सिद्धांत को हिरासत में लिया गया या नहीं। जब वह बेटे से बात कर लेंगे तभी कुछ बता पाएंगे।
2020 में श्रद्धा कपूर से भी ड्रग्स केस में हुई थी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, सिद्धांत कपूर समेत 6 लोगों की ड्रग्स की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साल 2020 में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में आई थीं। एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तब श्रद्धा को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। बात करें सिद्धांत की तो वह कई हिंदी फिल्मों में ऐक्टिंग कर चुके हैं और कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे हैं। सिद्धांत कपूर ने वेब सीरीज ‘भौकाल’ में अपने नेगेटिव रोल के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh