आगरा: प्रसिद्ध तेल ब्रांड सलोनी ग्रुप के प्रदेश भर के करीब 45 ठिकानों पर राज्य जीएसटी की कार्रवाई हुई है। जिले में भी सलोनी ग्रुप के आफिस और गोदाम पर बसों में भरकर टीमें पहुंचीं। यहां करीब 100 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं। एक साथ बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
सरसों का तेल बनाने वाली महेश एडिबल ऑयल सलोनी ग्रुप का देशभर में कारोबार है। कम्पनी के शमसाबाद और दिगनेर में प्लांट हैं। आज गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सलोनी ग्रुप के करीब 45 ठिकानों पर जीएसटी की टीमों ने छापा मारा। शमसाबाद और दिगनेर में बसों और गाड़ियों में अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। एक साथ इतने अधिकारी देखकर मिल में काम करने वाले कर्मचारी भी सकते में आ गए। गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
इस कार्रवाई में आठ जोन की टीमों के करीब 500 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। जिले में ही 100 से अधिक अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। टीम ने जीएसटी में गड़बड़ी की आशंका पर कार्रवाई की है। दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया है।
एडिशन कमिश्नर ग्रेड-वन मारुति सरन चौबे ने बताया कि आगरा समेत करीब 45 जगह पर कार्रवाई की गई है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025