आगरा। इनर रिंग रोड के पास गढ़ी देवरी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे से जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी हुई है।
गांव में युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया गया कि पेड़ पर किसी युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही ताजगंज प्रभारी आईपीएस आलोक राज मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
उन्होंने वहीं फील्ड यूनिट को भी बुला लिया। शव की शिनाख्त के लिए मौके पर काफी लोगों से बातचीत की गई पर युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या ।
- मनरेगा को ‘बर्बाद’ करने की साजिश? राहुल गांधी ने पूछा- मजदूरों से उनका हक छीनना ही क्या मोदी जी का मकसद है? - January 27, 2026
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026