मंगलायतन विश्वविद्यालय में बजट पर हुई संगोष्ठी, जानकार बोले…..

REGIONAL

Aligarh (Uttrar Pradesh, India) । केवल कुछ सेक्टर को बढ़ावा देने से ही देश की तरक्की नहीं हो सकती। इसलिए प्रत्येक पहलू  पर संज्ञान लेना आवश्यक है। बजट गहन चिंतन का विषय है। यह विचार मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 केवीएसएम कृष्णा ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में  आयोजित बजट 2021-22 पर हुई संगोष्ठी में रखे। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक पूंजीवादी तंत्र हावी रहेगा।

अर्थशास्त्र के जानकार और मानविकी संकाय के डीन प्रो. जयंती लाल जैन ने बजट को अच्छा बताते हुए कहा कि अर्थशास्त्रियों ने बजट को शत प्रतिशत सही बताया है। उन्होंने कहा कि लोग इसे आम आदमी का बजट नहीं बता रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य आम आदमी से ही जुड़ा है। जिसको सरकार ने बजट में खासी जगह दी है। पत्रकारिता विभाग के डीन प्रो शिवाजी सरकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि केवल पॉलिसी बनाने से ही बात नहीं बनेगी। इनका विस्तृत रूप से चिंतन भी होना चाहिए। सरकार के निजीकरण की ओर झुकाव पर कहा कि निजीकरण गलत नहीं है पर आम आदमी को कॉर्पोरेट पर विश्वास नहीं है।

रजिस्ट्रार ब्रिग. समरवीर सिंह ने कहा कि बजट में सेना की अनदेखी हुई है पर पड़ोसियों को वैक्सीन देकर सरकार ने विश्व में मिसाल पेश की है। सीएसी के निदेशक प्रो. असगर अली अंसारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कृषि के लिए जब सरकार ने बजट दिया है तो विरोध क्यों ? डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले वादे ही पूरे नहीं किये गए। बजट एक दिखावा प्रतीत होता है। डीन एकेडमिक्स डॉ.अजय सिंह राजपूत ने एकलव्य स्कूल के प्रावधान को सराहनीय बताया। डॉ. सिद्धार्थ जैन ने वैक्सीन को बजट की सौगात बताया। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट किया जो अच्छा है। बजट से शेयर मार्केट में उछाल आया है। लव मित्तल ने वैक्सीन के लिए मिले बजट की सराहना की।

मैनेजमेंट विभाग के हेड डॉ. राजीव शर्मा ने बजट को भविष्य पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि सरकार विज़न पूरा करने में सफल दिखाई नहीं पड़ती। आर्थिक स्तिथि में सुधार की आवश्यकता है। पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष मनीषा उपाधयाय ने बजट में उच्च शिक्षा के लिए संज्ञान लेने पर ख़ुशी जताई। संगोष्ठी में छात्र प्रशांत कुमार, ऋतिक कुमार, रोहित, शिवांगी, जूही, काजल  विद्याथियों ने बजट पर प्रस्तुति दी।