लखनऊ। यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नए साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है। विभाग ने इस बार माध्यमिक विद्यालयों में बुद्ध पूर्णिमा की भी छुट्टी घोषित की है, जो 12 मई को पड़ रही है। इसके साथ ही इस साल कुल 30 दिन छुट्टी है। जबकि घोषित छुट्टी, रविवार व गर्मी की छुट्टियां मिलाकर कुल 119 दिन अवकाश रहेगा।
जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए 12 दिन आरक्षित हैं और कुल 234 कार्य दिवस होंगे। विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में पिछले साल की तरह विवाहित महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ का अवकाश मिलेगा। जबकि क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रधानाचार्य कोई दो छुट्टी दे सकेंगे।
तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि विशेष परिस्थिति में प्रधानाचार्य तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश कर सकेंगे। राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शोक सभा केवल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्रा के निधन पर ही होंगी। शोक सभा अंतिम घंटे (वादन) में की जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि महापुरुषों, स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों, समाज सुधारकों के जन्मदिवस पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे गोष्ठी, सेमिनार का आयोजन करें। छात्रों को ऐसे लोगों के व्यक्तित्व, कृतित्व व जीवन के प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी कारण से या रविवार का अवकाश है तो महापुरुषों से जुड़े आयोजन एक दिन बाद किए जाएं।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025