हाल ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा थी। यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसका ट्रेलर बीच आसमान में फ्लाइट में रिलीज किया गया। ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हैरान कर दिया। वह आतंकवादियों से लड़ते और खूब मार-धाड़ करते दिखे। लेकिन क्या आपने ‘योद्धा’ के ट्रेलर में सारा अली खान को देखा? आप जानते हैं कि सारा अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं?
‘योद्धा’ में रोनित रॉय और राशि खन्ना भी हैं और ट्रेलर में वो भी काफी दमदार लगे हैं। पर सारा अली खान की एक झलक देख फैंस क्रेजी हो गए। वो जानने को उत्सुक हो गए कि क्या वह भी फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि मेकर्स ने सारा के रोल को सीक्रेट रखा है।
फिल्म की अनाउंसमेंट से लेकर अभी तक मेकर्स ने यह रिवील नहीं किया कि सारा अली खान ‘योद्धा’ का हिस्सा हैं। सारा ने भी कभी इसे लेकर कोई हिंट नहीं दिया। पर फैंस की बाज़ जैसी तेज नजरों ने ‘योद्धा’ के ट्रेलर में सारा अली खान को स्पॉट कर लिया। यकीन नहीं, तो यहां जो फोटो शेयर कर रहे हैं, वह देख लीजिए। यह ‘योद्धा’ के ट्रेलर से ही है। गेटअप और जगह देखकर लग रहा है कि सारा ‘योद्धा’ में केबिन क्रू का हिस्सा बनी हैं। वह ट्रेलर में लाल साड़ी में नजर आईं।
कहानी में ट्विस्ट लेकर आएगा सारा का रोल?
अब सारा अली खान का असल में रोल क्या है, और मेकर्स ने उनके किरदार को छुपाने की कोशिश क्यों की है, यह तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा। पर जिस तरह की स्ट्रैटिजी है, उसे देखकर लग रहा है कि ‘योद्धा’ की कहानी में सारा का किरदार अहम ट्विस्ट लेकर आएगा। ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी भी हैं। यह फिल्म 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।
-एजेंसी
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025