sanskar bharati

संस्कार भारती ने गर्मी की छुट्टी में बच्चे बनाए हुनरमंद

Education/job REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप एवं कला साधिका समिति द्वारा प्रयाग पब्लिक स्कूल जयपुर हाउस में कला प्रेमी साधकों के हुनर को निखारने हेतु दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका समापन समारोह बुधवार को हुआ।  संस्कार भारती के संस्थापक कलाॠषि पद्मश्री बाबा योगेन्द्र को समर्पित करते हुए किया गया।

समापन समारोह का आगाज शाम को चौधरी उदयभान सिंह पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, बांकेलाल गौड़ अखिल भारतीय उपाध्यक्ष संस्कार भारती, चौधरी राजेन्द्र सिंह महानगर संघचालक पश्चिम नगर, समाजसेवी श्रीमती सीमा भूकेश, श्रीमती उर्मिला चौधरी, श्रीमती शान्ति देवी, आशीष अग्रवाल प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, डॉ. मनोज कुमार पचौरी प्रान्तीय मंत्री संस्कार भारती बृज प्रान्त, प्रेम चन्द अग्रवाल सुपारी वाले अध्यक्ष प्रताप समिति, अनीता भार्गव अध्यक्ष कला साधिका समिति, पंडित रामगोपाल प्रधानाचार्य प्रयाग पब्लिक स्कूल, सुशील कपूर कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप समिति , ई0डी सी भूकेश, विनोद माहेश्वरी द्वारा नटराज के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

कला साधिका समिति की महा मंत्री डॉ. अंशु अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में टाई एण्ड डाई, पॉट डेकोरेशन, आर्टीफीशियल ज्वैलरी, कीरिंग होल्डर, ग्लास पेन्टिंग, क्लेमोकलिंग, चाक कला, अर्थ पोएट्री एवं लोकसंगीत व धार्मिक धुनों पर नृत्यकला का प्रशिक्षण रूपेश, डालचन्द एवं अंशु जादौन के मार्गदर्शन में दिया गया। संचालन प्रताप समिति के महा मंत्री श्री ओम स्वरूप गर्ग द्वारा किया गया।

व्यवस्थाओं में राजीव सिंघल, संदीप अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, इंजीनियर सुरेश चन्द अग्रवाल, श्रीमती नीता गर्ग, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती रेनू अग्रवाल, दीपक गर्ग, राम गोपाल कुश, जगमोहन राठौर, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, नवीन गौतम, नीरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित बंसल, डॉ. राहुल शर्मा, छीतरमल रहे। इस कार्यशाला में राजीव पाल, डॉ. संजीव पाल, देवेन्द्र चौधरी, अरविंद चौधरी, दिव्यांश चौधरी,  मनीष थापक एवं श्याम वीर सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh