खेरागढ़ में धर्म गुरूओं के साथ बैठक करते एस पी ग्रामीण

आगरा में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, रात को सड़क पर उतरे पुलिस अधिकारी

Crime REGIONAL

दिन में एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने खेरागढ़ में की बैठक, रात को सी ओ अछनेरा ने मलपुरा क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

Agra (Uttar Pradesh, India). कानपुर में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल के बाद प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पिछले शुक्रवार को प्रयागराज में हुए बवाल के बाद आगरा में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनायें रखने की अपील कर रहे हैं। दिन में एस पी ग्रामीण ने खेरागढ़ में धर्म गुरूओं के साथ बैठक की। वहीं रात को सी ओ अछनेरा ने थाना मलपुरा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

एस पी ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक
एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बुधवार सुब​ह तहसील खेरागढ़ के सभागार में हिंदू धर्म के गुरूओं तथा तहसील क्षेत्र की सभी मस्जिदों के मौलवियों के साथ बैठक की। बैठक में एस पी ग्रामीण ने शांति व्यवस्था व सौहार्द बनायें रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का कोई भी नागरिक सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालें। अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा, सी ओ खेरागढ़ महेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार, मौलवी हाफिज अब्दुल रहमान, मोहम्मद परवेज, अनवार खान, हाजी जमाल खान, महंत चतुरदास, संत रामदास, महंत ज्ञानानंद, आदि नागरिक मौजूद रहे।

सी ओ अछनेरा ने किया फ्लैग मार्च
वहीं बुधवार रात आठ बजे सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने थाना मलपुरा फोर्स के थाना क्षेत्र में धनौली समेत विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। रात को क्षेत्र में इतनी फोर्स देखकर लोग घबरा गए। इस पर सी ओ अछनेरा ने लोगों से कहा कि डरों मत, क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वहीं मार्च के दौरान सी ओ अछनेरा ने लोगों से शांति व्यवस्था बनायें रखने की अपील की। सी ओ ने लोगों से कहा कि अराजकता फैलाने वाले लोगों की जानकारी थाने पर आकर पुलिस को दें। इस दौरान थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह मौजूद रहे।