यूपी में पांच आईपीएस अफसरों का तबादला, संजीव त्यागी बने बस्ती रेंज के डीआईजी

REGIONAL





लखनऊ: यूपी में तबादला एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है. हाल ही में पीसीएस, पीपीएस के ट्रांसफर किए गए थे. इसी कड़ी में अब गुरुवार को 5 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया. तबादले डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायरमेंट के 2 दिन पहले किए गए.

गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को पुलिस उप महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है. अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर तैनात शिवसिम्पी चिनप्पा को पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के पद पर तैनाती मिली है.

इसी तरह दिनेश कुमार पी को वर्तमान तैनाती पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है. संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ को बस्ती रेंज का डीआईजी बनाया गया है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ शिव हरि मीणा को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है.

– साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh