बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए संजय सिंह ने खोला मोर्चा, सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी, दिल्ली से यूपी तक जबरदस्त प्रदर्शन

POLITICS

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर देश की राजनीति में तीखी बहस छिड़ी हुई है। इस मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। संजय सिंह ने इस मामले में आम आदमी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठती रहेगी।

संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो साझा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर हमलों को लेकर पूरा देश सवाल कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार की खामोशी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर स्पष्ट और सख्त रुख अपनाने से बच रही है।

इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, मेरठ सहित कई जिलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गौतमबुद्ध नगर में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव और खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव की मौजूदगी में, जिलाध्यक्ष परशुराम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया।

संजय सिंह ने सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं की जान जा रही है, तब केंद्र सरकार किस दबाव या डर के कारण चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि क्या सत्ता, व्यापार और बड़े औद्योगिक हित मानवता से ऊपर हो गए हैं।

आप नेता ने दो टूक कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की इस खामोशी को स्वीकार नहीं करेगी और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लगातार संघर्ष जारी

Dr. Bhanu Pratap Singh