बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस समय सुपरस्टार यश के लीड रोल वाली फिल्म ‘KGF 2’ में विलेन अधीरा के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। संजय दत्त को बॉलीवुड में लंबा अर्सा हो गया है और वह लगभग सभी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। अब एक हालिया इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपने को-स्टार रहे एक्टर्स के बारे में दिलचस्प टिप्पणियां की हैं। इन एक्टर्स में उर्मिला मातोंडकर, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे लोग शामिल हैं।
अमिताभ पर बोले संजय
‘बॉलवुड लाइफ’ से बात करते हुए संजय दत्त से उनके को-एक्टर्स के लिए एक-एक विशेषण देने के लिए कहा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिए। संजय दत्त ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना ‘भगवान’ बताया। जब उनसे सबसे ‘सेक्सी’ को-स्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उर्मिला मातोंडकर का नाम लिया। संजय दत्त और उर्मिला ‘दौड़’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
दिलचस्प थे संजू बाबा के जवाब
अमिताभ बच्चन और उर्मिला के अलावा संजय ने गोविंदा को अपने दौर का सबसे अच्छा एक्टर बताया। संजय ने अजय देवगन को ‘विनम्र’, आमिर खान को ‘प्रोफेशनल’, मनीषा कोइराला को ‘खूबसूरत’, रवीना टंडन को ‘सुंदर’, अक्षय कुमार को ‘फनी’, रणबीर कपूर को अपने बेटे जैसा, श्रीदेवी को ‘ऐतिहासिक’, विद्या बालन के बेहतरीन अदाकारा, सुनील शेट्टी और सलमान खान को भाई, अमरीश पुरी को अब तक का सबसे बड़ा विलेन और दिलीप कुमार को अपना एक और भगवान बताया है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो KGF 2 के बाद अब संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा संजय दत्त एक बार फिर रवीना टंडन के साथ रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में भी नजर आएंगे जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
-एजेंसियां
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025