बांद्रा में राहुल नरैन कानल के पंडाल में भक्ति, सेवा और समाजिक सौहार्द का संगम
मुंबई (अनिल बेदाग): मुंबई का गणेशोत्सव सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि एकता, सेवा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन चुका है। इस कड़ी में बांद्रा स्थित समाजसेवी और भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख राहुल नरैन कानल के घर विराजे गणपति बप्पा के दरबार में इस बार एक विशेष छटा देखने को मिली, जब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वहां पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया।
भक्ति और समाज सेवा का अनोखा संगम
राहुल कानल वर्षों से यह सुनिश्चित करते आ रहे हैं कि गणेशोत्सव सिर्फ उनके घर की चारदीवारी में सीमित न रहे, बल्कि इसका प्रकाश समाज के हर कोने तक पहुँचे। उनके नेतृत्व में “आई लव मुंबई फाउंडेशन” हर साल इस उत्सव को एक नई सामाजिक सोच के साथ मनाता है।
इस पंडाल की खासियत है –
प्रसाद के रूप में जरूरतमंदों को भोजन वितरण,
मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियाँ, जो पर्यावरण के प्रति सम्मान का संदेश देती हैं,
और विसर्जन के साथ पौधारोपण, जो जीवन के चक्र को हरित और सकारात्मक बनाता है।
सलमान खान की मौजूदगी ने बढ़ाई शोभा
गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे सलमान खान की सादगी और श्रद्धा देखने लायक थी। हमेशा की तरह शांत और सौम्य अंदाज़ में उन्होंने बप्पा के चरणों में शीश नवाया। सलमान खान, जो कि राहुल कानल के साथ कई सामाजिक अभियानों में जुड़े रहे हैं — चाहे वह भूखों को खाना खिलाना हो, कोविड राहत हो या शिक्षा से जुड़ी पहल — उनकी इस उपस्थिति ने यह दिखाया कि एक सुपरस्टार भी जब समाज के लिए सोचता है, तो उसका असर दूरगामी होता है।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की भक्ति और सराहना
कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी पंडाल में पहुंचे। उन्होंने न केवल बप्पा की पूजा की, बल्कि राहुल कानल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जहाँ भक्ति और सेवा एक साथ चलें, वही सच्चे अर्थों में समाज को दिशा देते हैं।
बांद्रा की गलियों में बंटा प्रसाद, पूरे माहौल में बसी भक्ति
गणेशोत्सव के इस खास मौके पर बांद्रा की गलियाँ भक्तों से भरी रहीं। लोगों को न केवल बप्पा के दर्शन मिले, बल्कि हर आने-जाने वाले को प्रसाद भी वितरित किया गया। पंडाल में आए बच्चों, बुज़ुर्गों और युवाओं सभी के चेहरों पर आस्था और खुशी की झलक दिखी।
एक संदेश, एक मिशन – ‘भक्ति के साथ ज़िम्मेदारी’
राहुल नरैन कानल का यह प्रयास हर वर्ष यह बताता है कि त्यौहार सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी भी होते हैं। उनकी सोच के अनुसार, “गणेशोत्सव के ज़रिए अगर हम एक इंसान को भी खाना खिला पाएं, एक पौधा भी लगा पाएं, या एक बच्चा भी मुस्कुरा दे — तो वही असली पूजा है।”
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025