यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर अमेरिका और तमाम यूरोपीय देशों ने प्रतिबंध लगाए हैं. ये प्रतिबंध आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक हैं.
अभी तक ये प्रतिबंध रूस के राष्ट्रपति पुतिन, उनके करीबियों, रूस के रईसों और पुतिन की बेटियों पर ही लगाए गए थे लेकिन अब अलीना पर भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. अलीना को रूस की ‘सीक्रेट फर्स्ट लेडी’ कहा जाता है.
अलीना जिमनास्ट रह चुकी हैं और 2004 के एथेंस ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं.
साल 2005 के बाद वह धीरे-धीरे राजनीति में आईं और उनका नाम राष्ट्रपति पुतिन के साथ जुड़ने लगा. वह ‘यूनाइटेड रूस’ पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए रूसी संसद के निचले सदन डूमा के लिए भी निर्वाचित हो चुकी हैं.
अगर ख़बरों को सच माना जाए तो यूरोपीय संघ अलीना पर प्रतिबंध लगा सकता है. यूरोपीय संघ ने पुतिन और उनके क़रीबियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.
बीते महीने अमेरिका और ब्रिटेन ने पुतिन की बेटियों मारिया और कैटेरिना पर प्रतिबंध लगाए थे लेकिन अलीना पर नहीं. यह चौंकाने वाली बात थी क्योंकि पुतिन के संदर्भ में वह एक चर्चित नाम है.
सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अलीना का नाम उन लोगों की सूची में है, जिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय संघ ने स्वीकृति दी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार क्रेमलिन का प्रोपोगैंडा बढ़ाने में उनकी भूमिका और राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी ‘निकटता’ के कारण उनका नाम भी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. हालांकि यूरोपीय संघ ने अभी तक इस प्रस्ताव पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
-एजेंसियां
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025