सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच सिर्फ दो बार पानी पिया
बालूगंज में निकालेंगे शोभायात्रा, महापौर मुख्य अतिथि
Live story time
Agra, Uttar Pradesh, India. दयालबाग निवासी रूबी जैन ने जैन उपवास की महिमा में चार चांद लगाए हैं। उन्होंने लगातार 112 दिन तक केवल जल ग्रहण कर उपवास किया है। सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच सिर्फ दो बार पानी पिया पिया है। रूबी जैन की तपस्या का सम्मान करने के लिए शोभायात्रा (वरघोड़ा), 30 अक्टूबर को जैन निकाली जाएगी। तपस्विनी रूबी जैन लाला रमणीक कुमार जैन एण्ड सन्स परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पूर्व में भी अनेक बार उपवास की तपस्या की है।
मीडिया प्रभारी विवेक कुमार जैन ने बताया कि जैन मुनि राष्ट्र संत नेपाल केसरी डॉक्टर मणिभद्र जी, साध्वी सुमनिशा श्री जी एवं साध्वी वैराग्य निधि के सानिध्य में प्रातः 8:00 बजे बैनीसिंह स्कूल, बालूगंज से चलकर प्रात: 9:00 बजे वल्लभ नगर स्थित जैन उपाश्रय श्री वासुपूज्य ‘जैन श्वेताम्बर मन्दिर, जैनाचार्य विजय वल्लभ मार्ग वल्लभ नगर, बालूगंज, पहुँचेगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आगरा नगर के महापौर नवीन जैन भी उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत एक धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र, साध्वी वैराग्य निधि, साध्वी सुमनिशा श्री, जैन उपवास की महिमा का वर्णन करेंगे।
- Agra News: होली पर सदर में पथराव और शाहगंज में मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला, सभी एसीपी व डीसीपी शहर भर में लगाते रहे राउंड - March 14, 2025
- यूपी एटीएस ने आगरा से पकड़े दो ISI एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करता था काम - March 14, 2025
- Agra News: गुलाल के गोटों संग खाटू नरेश ने खेली भक्तों संग होली, श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का समापन - March 14, 2025