covid center seva bharati

RSS ने लखनपुर में 30 बेड के साथ खोला कोविड सेन्टर, ऑक्सीजन, दवा, भोजन उपलब्ध, देखें तस्वीरें

HEALTH REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती की प्रेरणा से पश्चिम महानगर आगरा द्वारा लखनपुर शास्त्रीपुरम, कार्तिक रिसोर्ट में नंदिनी आरोग्य कोविड केंद्र का उद्घाटन हवन पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश ने मार्गदर्शन किया।

श्री सुरेश ने कहा- इस समय पूरे विश्व में कोरोना नामक महामारी फैली हुई है। भारत में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। आम जनमानस में भय व्याप्त है। इस समय हमको भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दूसरों की सेवा करने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि शेष दुनिया के लोग जब भी भारत में इस बीमारी के बारे में चर्चा करें तो उनको अवश्य ही यह स्मरण रहना चाहिए कि भारत के आम जनमानस ने अपनी सामर्थ्य अनुसार क्रमित जनमानस की सहायता की और मानवता का संदेश दिया। जब हम ऐसा करेंगे तो हमारा नाम केवल घर में बैठकर देखने वालों में नहीं बल्कि सेलवा करने वालो में होगा।

डॉ. शेखर ने बताया कि यहां पर कोरोना के सामान्य लक्षण वालों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इलाज होगा। हमारे पास 30 बेड की उपलब्धता है। ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाएं, भोजन, जलपान सभी का उचित प्रबंध है।

महानगर प्रचार प्रमुख  विनीत शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक हेमलता दिवाकर का पूरा सहयोग इस केंद्र को मिल रहा है। इस अवसर पर आगरा विभाग के विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, प्रांत संपर्क प्रमुख प्रमोद चौहान, सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार, प्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, पश्चिम महानगर के कार्यवाह भारत भूषण, महानगर प्रचारक सचिन कुमार, कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, डॉक्टर केके दीक्षित, पार्षद कमलेश कुमार, मंजू वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुलश्रेष्ठ ने किया।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करतेखरीदने के लिए यहां क्लिक करें

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/