युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा अभिलेखागार कार्यालय।
Agra, Uttar Pradesh, India.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभिलेखागार कार्यालय का उद्घाटन आज माननीय क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा जी एवं माननीय प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला जी ने पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में किया । अभिलेखागार कार्यालय में ब्रज प्रांत की संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े दस्तावेज एवं प्रमुख आंदोलन की जानकारी के साथ साथ उनके अहम दस्तावेज़ भी रखे गए है ।
संघ अपने कार्य के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है, इस विराट कालखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हुई कार्यविस्तार एवं इस कार्य में योगदान देने वाले प्रमुख कार्यकर्ता , प्रचारक कार्यकर्ता आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी । संघ द्वारा राष्ट्र हित में ब्रज प्रांत में अबतक किए गए कार्यों एवं आंदोलनों की जानकारी रखी जायेगी जिससे आगे आने वाली पीढ़ी इन सामाजिक परिवर्तन के वाहकों को एवं घटनाकर्मो को पढ़ कर उनसे प्रेरणा लेते हुई समाज हित में योगदान देने को प्रेरित हो ।

इस अवसर पर मा. क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजनानुसार देश भर में विश्व संवाद केंद्र के अंतर्गत स्वतंत्र रूप से एक अभिलेखागार कार्यालय स्थापित किया जा रहा है ।
प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला ने कहा कि संगठन शीघ्र ही अपनी शताब्दी आयु पूरी करने जा रहा है ।
अभिलेखागार कार्यालय के उद्देश्य के बारे में बताते हुए प्रांत अभिलेखागार प्रमुख मानवेन्द्र भारत ने कहा कि इस अभिलेखागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुसांघिक सँगठनों के कार्यो में सलंग्न रहे वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के अनुभव तथा दस्तावेज भावी पीढ़ी के मार्गदर्शन व जानकारी के लिए सुरक्षित किया जायेगा ।
इस उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ प्रचारक बाँकेलाल , विभाग संघचालक भवेन्द्र , सह विभाग संघचालक विजय गोयल , हरिशंकर ,प्रमोद चौहान , केशव ,दिलीप , अशोक कुलश्रेष्ठ ,आनन्द विभाग प्रचारक , मुकेश जैन ,दीदी रेणुका डंग , हेमेंद्र यादव ,रवि दुबे , राजकिशोर ,भानु महाजन ,भारत सोलंकी , अनुज जैन , पंकज भाटिया ,सचिन ,अमित गोस्वामी , शिवम कुमार शिवा ,सोनवीर , विनय वार्ष्णेय ,विजय सामा ,रामदेव भगौर ,भाग प्रचारक श्रीराम ,भूपेंद्र भाटी आदि सम्मानित स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।
- Jehangir Hospital Continues Its Triumph with Multiple Award Wins This Season - March 6, 2025
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025