Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India सांसद राज्यसभा नवीन जैन ने बताया कि भारत सरकार ने भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के तहत जैन धर्म की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए 65 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने इसके लिए पूरे देश के जैन समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का आभार प्रकट किया है।
सांसद नवीन जैन ने बताया कि विरासत से विकास और विकास से संवर्धन योजना के तहत महावीर स्वामी की शिक्षाओं को बढ़ाने के लिए यह धनराशि निर्गत की गई है। जैन अध्ययन केंद्र इंदौर के लिए 25 करोड़ और जैन पांडुलिपि विज्ञान केंद्र गुजरात के लिए 40 करोड़ रुपये दिए हैं। ये केंद्र प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में खोले जाएंगे।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp
उन्होंने बताया कि पूरे देश का जैन समाज भारत सरकार की इस घोषणा से गद्गद् है। इस बारे में भगवान माहावीर निर्वाण महोत्सव समिति के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक सत्यभूषण जैन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बात की थी। भगवान महावीर स्वामी की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार की घोषणा पर परमगुरु प्रज्ञसागर महाराज ने केंद्रीय मंत्री को आशीर्वाद दिया है।
सांसद राज्यसभआ नवीन जैन सांसद राज्य सभा का आगरा में अभिनंदन
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025