रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिड टाउन का अधिष्ठापन समारोह, प्रमोद खंडेलवाल अध्यक्ष व पंकज अग्रवाल बने सचिव

PRESS RELEASE

आगरा: रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिड टाउन का 51वा अधिष्ठापन समारोह होटल क्लार्क शिराज में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में जूता एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के अध्यक्ष श्री पूरन डावर मुख्य अतिथि थे, पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन नरेश सूद विशिष्ट अतिथि थे।

आज प्रमोद खंडेलवाल को अध्यक्ष एवं पंकज अग्रवाल को क्लब के सचिव के रूप में अधिष्ठापित किया गया।

कार्यकारिणी अध्यक्ष सर्वश्री रो. प्रमोद खंडेलवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, निदेशक सामुदायिक सेवा सुरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, शरद बंसल, सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, अमूल्य कक्कड़, मेहर प्रसाद, अशोक बंसल, संजय शर्मा, रजत अग्रवाल, दीपक प्रहलाद अग्रवाल रोटरीऐनी श्रीमती उषा खंडेलवाल, अलका अग्रवाल नीलम कक्कड़ एवं मिथिलेश शर्मा सभी ने कार्यक्रम में सहभागिता की और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे रोपित किए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

सभा के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए एवं धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत सभी ने स्वल्पाहार किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh