Ramlal ashram agra

रोटरी क्लब ने रामलाल आश्रम को दिया खाद्यान्न और गाय का चारा

PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. कोरोना और लॉकडाउन के बीच गरीबों व असहायों की सेवा करना लोग अपना धर्म समझने लगे हैं। रोटरी क्लब ने भी इसके लिए अलग मुहिम छेड़ रखी है। पिछले दिनों ऑक्सीजन संकट में सहयोग के बाद अब रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के बैनर तले समाजसेवियों ने खाद्यान सामग्री वृद्धाश्रम में दान की।


कोरोना महामारी के चलते हर कोई समस्या का सामना कर रहा है। सबसे अधिक गरीब व असहाय लोग प्रभावित हुए हैं। इस दौरान रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने कैलाश सिकंदरा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। क्लब 35 प्लस, स्मृति संस्था के सहयोग से वृद्धजनों के लिए खाद्य सामग्री दान की।

रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने रोटेरियन मोतीलाल जैन, राजेश सुराना, अंबरीश पटेल, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, रामभरोसी लाल अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट राजू सुराना, यादराम, राजीव द्विवेदी, समीर राना, शशि शिरोमणि, संजय गोयल, रोहित माथुर, पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ, क्लब 35 प्लस की अंशु मित्तल, अर्चना गर्ग, रानू अग्रवाल आदि के सहयोग से 500 किलो आलू, 50 किलो प्याज, 195 किलो अरहर दाल, 90 किलो मसूर दाल, 250 किलो चीनी, 5 टीन रिफाइंड व अन्य राहत सामग्री वृद्धाश्रम के अध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा को सौंपी। गौरतलब है कि वृद्धाश्रम में गौसेवा भी की जाती है। इसके लिए क्लब की ओर से 4015 किलो गौ चरा भी भेंट किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/