सर्दी और गर्मी में लोगों को राहत देने वाले 84 वर्षीय बांकेलाल माहेश्वरी के सबसे बड़े दोस्त हैं रिक्शाचालक

EXCLUSIVE

श्रीनाथ निशुल्क जल सेवा संस्था चलाने वाले बांकेलाल माहेश्वरी का लीडर्स आगरा ने किया अभिनंदन

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शहर में यदि सच्ची और अच्छी सामाजिक संस्थाओं के नाम गिने जाएं तो एक दर्जन संस्थाएं भी पूरी नहीं होंगी। लेकिन टाप 5 में जो संस्थाएं आती हैं, उनमें ‘श्रीनाथ निशुल्क जल सेवा’ भी है। जिसके द्वारा ग्रीष्मकाल में प्याऊ लगा कर जल सेवा की जाती है। गर्म ऋतु में सूखे हुए हलकों को पेयजल तथा सर्दी में ठिठुरते हुए लोगो को रैनबसेरे में रजाई उपलब्ध कराना उनकी एक पहचान है। उसके प्रति लोगों का प्रबल विश्वास है। उसके संस्थापक, जल सेवक श्री बांकेलाल माहेश्वरी 65 साल से रिक्शे से शहर में घूमते हुए जल सेवा का संचालन करके जनसेवक बन चुके हैं।

रविवार को ‘लीडर्स आगरा’ ने उनके आवास पर जाकर अभिनंदन एवं स्वागत कर सम्मानरूपी शाल ओढ़ाया, बहुचर्चित इलायची की माला भी पहनाई, संस्था के महामंत्री सुनील जैन ने उनको प्रशस्ति सम्मान पत्र भेंट किया। इसके अलावा उनको तपन सम्मान से अलंकृत किया और उनकी चरण वंदना कर ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने लोगो को आव्हान किया की लाइफ मे प्रत्येक दिन नया सोचना चाहिए। इसी सोच से भीषण गर्मी में भी रिक्शे से चल प्याऊ पर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन ने “चलें शहर को समर्पित, बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदन करने” अभियान संचालित किया हुआ है। इसके अभियान के तहत रविवार को लीडर्स आगरा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता श्री माहेश्वरी के केशवकुंज, प्रताप नगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर संजय माहेश्वरी सहित उनके परिवारिजनों तथा समाजसेवा के उनके बड़े सहयोगी उनके रिक्शाचालकों को भी पट्टीका पहनाई और उनका गुणगान किया।
श्री सुनील जैन ने कहा कि जल सेवा के साथ-साथ माहेश्वरी जी ने आगरा में पहली बार शीतकाल में रैन बसेरे लगवाने की शुरुआत की, ताकि शीतकाल में ठिठुरते गरीबों की रात गुजर सके। ये सेवाएं आगरा में ही नहीं, ब्रज मंडल के अनेक स्थानों पर संचालित हैं। इसके अलावा गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रदान करने जैसे सेवा कार्य भी वे करते हैं। उनसे प्रेरणा पाकर अनेको संस्थाए नगर मे प्याऊ और रैनबसेरे लगा रही हैं।

इस मौके पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि वे तो श्रीनाथ जी की सेवा कर रहे हैं। उन्हीं के नाम, उन्हीं के आदेश पर मानव सेवा का प्रयास करते हैं। क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जब तक शरीर में जान रहेगी, वे यह सेवा करते रहेंगे।

इस मौके पर लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन, कार्यक्रम संयोजक आदर्श नंदन गुप्त, स्वीटी चौहान, डॉ अशोक कुशवाह, रवि गिड़वानी, आयुषी गुप्ता, एस. के बग्गा, राहुल जैन, रोबिन जैन, राजू सविता आदि लोग मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh