जवाबी कार्रवाई: अब अमेरिका ने चीन की 44 से ज्‍यादा उड़ानों को रद्द किया

INTERNATIONAL

चीन और अमेरिका के बीच चल रहा कूटनीति वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन द्वारा अमेरिकी उड़ानों को रोके जाने के बाद अब अमेरिका ने भी बदले के तहत कार्रवाई की है। अमेरिका ने चीन की 44 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया है। इसके पीछे अमेरिका ने कोरोना संक्रमण का हवाला दिया है।

दरअसल, पिछले दिनों चीन ने अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयलाइंस में कुछ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन कंपनियों की उड़ानों के चीन में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी जबकि अमेरिका की ओर से चीन के इस कदम की आलोचना की गई थी।
29 मार्च तक उड़ानें रद्द
अमेरिका की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत 30 जनवरी से 29 मार्च के बीच एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस, चाइना सदर्न एयरलाइंस और शियामेन एयरलाइंस की 44 उड़ान रद्द की जाएंगी। इस कार्रवाई के बाद चीन ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित बताया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh