वाशिंगटन। अमेरिका में जस्टिस जुआन मर्चेन ने आज (10 जनवरी, 2025) को डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी केस में बिना शर्त बरी करने की सजा सुनाई है। डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 मामलों में बिना किसी पेनाल्टी के सजा सुनाई है यानी कि अब डोनाल्ड ट्रंप राहत मिल गई है। इससे ये तो साफ होता है कि उनके वाइट हाउस जाने में कोई बाधा नहीं आने वाली है। उन्हे दोषी तो करार दिया गया है लेकिन उन्हें सजा नहीं दी गई है।
हालांकि, ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो किसी केस में दोषी ठहराए जाने पर भी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 मामलों में बिना किसी पेनाल्टी के बरी किया गया है। बिना किसी पेनाल्टी के सजा का मतलब है कि होने वाले राष्ट्रपति को जेल की सजा, प्रोबेशन या और कोई जुर्माना देने से बचना होगा। अमेरिकी कानून में इस तरह का प्रावधान है कि अदालत सजा सुना सकती है लेकिन बिना शर्त बरी करने का भी अधिकारी कोर्ट को होता है।
मैनहटन क्रिमिनल कोर्ट में सजा पर सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। ट्रंप केस में दोषी करार जरूर हुए हैं, लेकिन उनको कोई सजा नहीं सुनाई गई है। खास बात ये है कि 10 दिनों के बाद ट्रंप वाइट हाउस में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पर यह आरोप लगे हैं कि उन्होंने प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के प्रचार के समय एक एडल्ट फिल्म स्टार डैनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर की राशि दी थी। हालांकि, अपनी सफाई में ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी ओर से ऐसा कोई गलत काम नहीं किया गया है। उनके खिलाफ चुनाव के पहले इसकी साजिश की गई थी, जिससे वे चुनाव न जीत पाएं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- फिरोजाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के गुरुजनों ने किया सरकारी धन का महा फर्जीवाड़ा, फर्जी पीपीए जनरेट कर चहेतों के खाते में ठेली मोटी रकम - January 16, 2025
- महाकुंभ: आखिर क्यों IIT मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिग्री धारक युवा योगी चकाचौंध को छोड़ आध्यात्म की शरण में आए? - January 16, 2025
- आगरा में मकर संक्रांति पर अनोखी पहलः पतंग के मांझा से घायल पक्षियों के लिए अस्थाई अस्पताल, कड़कड़ती सर्दी में सेवा - January 15, 2025