मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक अहम संगठनात्मक बैठक के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी दबाव में आकर सेना के ऑपरेशन सिंदूर के वक्त झुकने जैसा कदम उठाया।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “जब पहलगाम हमले के बाद हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, तभी अमेरिका से एक फोन आया और मोदी जी तुरंत झुक गए।” उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रवृत्ति बताया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस कभी नहीं झुकी। “1971 में जब अमेरिका ने धमकी दी थी, तब इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बाँट दिया था। कांग्रेस के नेता – चाहे वो महात्मा गांधी हों, नेहरू या पटेल, कभी दबाव में नहीं झुके।”
राहुल गांधी ने देश में आर्थिक असमानता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “देश की 90 फीसदी जनता को पीछे कर दिया गया है, और सारा पैसा सिर्फ 2-3 बड़े कारोबारियों को सौंपा जा रहा है। आम लोग, छोटे व्यवसायी, किसान और युवा हाशिए पर चले गए हैं।”
राहुल ने यह भी कहा कि सरकार ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही है जो चीन का बना माल भारत में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे रोजगार चीन में पैदा हो रहा है और भारत के युवा खाली हाथ घूम रहे हैं।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग को दोहराते हुए कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक, जो देश की 90 प्रतिशत आबादी हैं, उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया से बाहर रखा जा रहा है। “देश में अब दो भारत बनते जा रहे हैं, एक वो जिसमें सब शामिल हैं और दूसरा सिर्फ कुछ गिने-चुने अमीरों का। अगर हम सच्चे सुपरपावर बनना चाहते हैं, तो हमें हर भारतीय की ताकत को साथ लेकर चलना होगा।”
-साभार सहित
- Doctors’ Day 2025: Top Cardiologists’ Insights on the Rise of Heart Issues in Young Adults - July 1, 2025
- Doctors’ Day Special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने 21 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी, प्रदेश की कानून व्यवस्था में दिखेगा बड़ा असर - July 1, 2025