sansad mobile hospital

देशभर के सांसदों के लिए नजीर बने राजकुमार चाहर, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ रवाना

HEALTH NATIONAL REGIONAL

सांसद, डीएम, विधायकों ने दिखाई हरी झंडी

चार-पांच मोबाइल हॉस्पिटल तैयार हो रहे

सीएमओ ने कहा- जांच की सुविधा भी जोड़ेंगे

Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर की अभिनव योजना के तहत ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ रवाना हो गया है। भविष्य में विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं भी ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। इस तरह फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के उन लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, जो किसी कारण से अस्पताल नहीं जा सकते हैं। ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ एक तरह से किसी भी गांव या कस्बे में चिकित्सा शिविर की तरह काम करेगा। दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। देश में इस तरह का यह प्रथम प्रयोग है। इसके साथ ही सांसद राजकुमार चाहर देशभर के सांसदों के लिए नजीर बन गए हैं। आशा की जा रही है कि अन्य सांसद भी इससे प्रेरणा लेंगे। समारोह की एक खास बात रही कि संचालन जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने किया।

 

mobile hospital
सांसद मोबाइल हॉस्पिटल में सांसद राजदुकमार चाहर, डॉ. राजेन्द्र सिंह, विजय शिवहरे, गिर्राज सिंह कुशवाहा आदि।

जिला अस्पताल परिसर में हुए संक्षिप्त समारोह में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि  यह चलता फिरता अस्पताल है। गेल कंपनी में बात हुई थी। मैंने आग्रह किया था कि लोकसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उनके यहां पहुंच जाए। इसके बाद यह मोबाइल हॉस्पिटल शुरू हुआ था। मेरा प्रयास है कि चार-पांच और ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ आवें। एक दिन में चार-पांच गांवों में पहुंचे। बस्ती में जाकर खांसी-जुकम-बुखार के मरीजों का घर पर जाकर इलाज मिले। कुछ जांचें भी घर पर हो जाएं। अन्य कंपनियों से भी बात हुई है। दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना इसी तरह के प्रयासों से साकार हो रही है।

 

DM agra prabhu N singh
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते डीएम आगरा प्रभु एन सिंह, मंचासीन है राजकुमार चाहर,, विजय शिवहरे, छोटेलाल वर्मा, डॉ. राजेन्द्र सिंह।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा कि आगे और एम्बुलेंस आनी हैं। यह बहुत अच्छा प्रयास है।

 

सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि 46 गांव चिह्नित हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधा नहीं है।‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ के माध्यम से वहां तक पहुंचेंगे। ए.एन.एम. और आशा के माध्यम से ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ का प्रचार किया जाएगा। जहां हमारी पीएचसी नहीं है, वहां पहुंचेंगे। इसके साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं जोड़ेंगे। किशोरी स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य की काउंसिलंग कराएंगे।

 

DM agra prabhu N singh
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने कहा कि इस वैन का नम्बर सभी प्रधानों और ब्लाक प्रमुखों पर रहे। यह वैन चिकित्सा शिविर का काम करेगी।

 

sansad mobile hospital for fatehpur sikri
सांसद मोबाइल हॉस्पिटल के शुभारंभ का एक और दृश्य।

जिला अस्पताल परिसर से सांसद मोबाइल हॉस्पिटल को सांसद राजकुमार चाहर के साथ विधायक भगवान सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, एम.एल.सी. विजय शिवहरे, पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल, कई ब्लॉक प्रमुख आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले ‘सांसद मोबाइल हॉस्पिटल’ का फीता काटा। वाहन को हर दृष्टि से उपयुक्त पाया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh