राजस्थान के बड़े नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

POLITICS

राजस्थान की राजनीति के वरिष्ठतम नेताओं में से एक महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने आखिरकार कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर भाजपा का ‘कमल’ थाम लिया है। जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मालवीया को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई और स्वागत किया। इसी के साथ मालवीया को लेकर पिछले तीन-चार दिन से चल रही चर्चाओं और अटकलों का दौर थम गया।

मेरी घर वापसी हुई

भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपने पहले उद्बोधन में महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि भाजपा में शामिल होना मेरी घर वापसी है। उन्होंने अब तक के अपने राजनीतिक सफर की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने छात्र राजनीति भाजपा के ही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता के तौर पर शुरू की थी। कॉलेज शिक्षा के दौरान उन्होंने एबीवीपी के बैनर तले कई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया।

हिन्दुस्तान की ताकत-छवि बढ़ी

मालवीया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की रीती-नीति की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनने के साथ ही देश-दुनिया में जो हिंदुस्तान की जो ताकत और छवि बढ़ी है, वो वाकई प्रभावित करने वाली है। हिंदुस्तान पहले कहां था और अब कहां पहुंच गया है। इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी की नीतियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न झलकता है।

विकास कार्य हो सकेंगे

मालवीया ने अपने क्षेत्र में विकास की उम्मीद जताते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद वागड़ क्षेत्र का विकास हो सकेगा। हमसे सटे गुजरात और मध्य प्रदेश की मदद से ग्रामीण अंचलों में विकास हो सकेगा।

मोदी-नड्डा भाषण से प्रभावित

मालवीया ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्बोधन हुआ, उसे सुनकर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए। उनके भाषण को ना सिर्फ देश देख रहा था, बल्कि दुनिया के देश देख रहे थे कि हिंदुस्तान की क्या ताकत है? इन्हीं सब बातों से प्रभावित होकर एक बार फिर अपने पुराने घर भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन कर रहा हूँ।

राम मंदिर का बहिष्कार सही नहीं

भाजपा का दामन थामने के बाद दिए उद्बोधन में मालवीया ने राम मंदिर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा उन्होंने कहा, ‘मैं सनातन धर्म, मंदिर और देवी-देवताओं को मानने वाला व्यक्ति हूं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर के 22 तारीख को हुए प्रमाण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का बहिष्कार किया था वो सही नहीं लगा था।’

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान

मालवीया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मानगढ़ धाम में आकर आदिवासियों, वहां रहने वाले साधु संत और वागड़ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने मानगढ़ धाम आकर इस क्षेत्र का देश भर में गौरव बढ़ाने का काम किया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh