बतौर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब एक्शन मोड पर आ गए हैं। सीएम के निर्देश पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने भी विभागों के प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के लिए ऑर्डर जारी किए हैं। ऑर्डर के मुताबिक पूर्ववर्ती सरकार यानी गहलोत सरकार में निकले सभी टेंडर्स पर रोक लगा दी गई है। जो टेंडर पूर्व में आमंत्रित किए गए थे और जिनके वर्क ऑर्डर (कार्य आदेश) जारी नहीं हुए हैं। उन पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही जो वर्क ऑर्डर जारी हो चुके और अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, उन कार्यों पर भी पूर्ण रोक लगा दी गई है। अब नए टेंडर और वर्क ऑर्डर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुमति के बाद ही जारी हो सकेंगे।
हर फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजनी होगी
नई सरकार के गठन के बाद अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बना है। ऐसे में सभी विभाग सिर्फ अफसरों के भरोसे है। जब तक मंत्री नहीं बनेंगे तब कोई नई सरकार में कोई नया काम स्वीकृत नहीं होंगे। वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि वित्त विभाग की अनुमति के बगैर कोई नया काम यानी टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए जा सकेंगे। अगर कोई कार्य होना है तो उसकी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजनी होगी। वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही जारी की जा सकेगी।
समीक्षा से पहले ही रोके काम
अब तक ऐसा होता आया है कि नई सरकार के गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम छह माह के कार्यकाल में जारी कार्यों की समीक्षा की जाती है। छह महीने में जो भी योजनाएं बनी या टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी हुए। उनकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाती थी। इस बार समीक्षा की कमेटी बनाए जाने से पहले ही सभी टेंडर रोक दिए गए हैं। वित्त विभाग के नए आदेशों के बाद सभी विभागों के नए काम रुक जाएंगे।
सरकार पर बढ़ा वित्तीय बोझ
पूर्ववर्ती सरकार ली ओर से जारी योजनाओं और जनता को दी गई मुफ्त सुविधाओं से राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ गया है। प्रदेश सरकार पर करीब 5.30 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। गहलोत सरकार के अंतिम छह माह के कार्यकाल में सरकार की योजनाओं पर भारी पैसा खर्च किया गया। अब भजनलाल सरकार को खर्चीली योजनाओं को जारी रखने और पैसों का इंतजाम करना बड़ी चुनौती बन गया है। ज्यादा खर्चे वाली योजनाओं को भजनलाल सरकार बदल सकती है। इसके लिए सर्कुलर जारी किए जाने की तैयारियां चल रही है।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की नई पुस्तक ‘आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’ और 10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life का ई संस्करण अमेजन ने प्रकाशित किया है। यह पुस्तक शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और सामान्य जन के लिए ज्ञानवर्धक है। सिर्फ 49 रुपये में पुस्तक लेने के लिए यहां क्लिक करें-
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025