डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेथ-द्वितीय ने नए साल की बधाई देते हुए लाइव टीवी संबोधन के दौरान सिंहासन छोड़ने का एलान किया है.
मार्ग्रेथ-द्वितीय औपचारिक रूप से 14 जनवरी को अपने पद को छोड़ देंगी. वो 52 साल से डेनमार्क की महारानी हैं.
मार्ग्रेथ-द्वितीय ने एलान किया कि अब राजगद्दी पर उनके बेटे क्राउन प्रिंस फ्रेड्रिक बैठेंगे.
महारानी 83 साल की हैं. उन्होंने बताया कि 2023 में हुई सर्जरी के बाद वो इस फ़ैसले पर पहुंची हैं.
मार्ग्रेथ-द्वितीय ने साल 1972 में तब राजगद्दी संभाली थी, जब उनके पिता किंग फ्रेडरिक-नवें की मौत हो गई थी.
मार्ग्रेथ-द्वितीय ने कहा, ”सर्जरी के बाद मैं भविष्य के बारे में सोच पाईं कि क्या वो वक़्त आ गया है कि ज़िम्मेदारी अगली पीढ़ी को सौंप दी जाए. मैंने ये फ़ैसला किया है कि ये सही समय है.”
उन्होंने देश की आबादी का साथ देने के लिए शुक्रिया कहा.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने महारानी की सेवाओं के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है.
-एजेंसी
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025