Breaking: होली व शब ए बारात के त्योहार पर मिढ़ाकुर में समुदाय विशेष के दो पक्षों में झगड़ा, हाईवे पर जमकर चले लाठी डंडे

Crime HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। होली व शब ए बारात के त्योहार पर रविवार शाम को आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर में समुदाय विशेष के दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में आगरा जयपुर हाईवे पर जमकर लाठी डंडे चले। इससे कस्बे में भगदड़ मच गई। झगड़े की सूचना पर मलपुरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। वहीं मारपीट में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए आगरा भेजा।

हाईवे पर जमकर चले लाठी डंडे
आगरा के थाना मलपुरा के कस्बा मिढ़ाकुर निवासी आस मोहम्मद पुत्र हबीब व इकबाल उर्फ गूंगा रविवार शाम साढ़े 7 बजे आॅटो में बैठकर अपने घर आ रहे थे। रास्ते में दोनों में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। थोड़ी ही देर बाद दोनों अपने घर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आगरा जयपुर हाईवे पर आ गए। हाईवे पर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलना शुरू हो गया। इससे आस पास की दुकानों से सामान खरीद रहे लोग दहशत में आ गए। उनमें भगदड़ मच गई। झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।

झगड़े में तीन लोग हुए घायल
वहीं सूचना पर एस ओ मलपुरा कुलदीप दीक्षित थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा। थानाध्यक्ष मलपुरा कुलदीप दीक्षित ने बताया है झगड़े में हबीब पुत्र मोहम्मद, आस मोहम्मद पुत्र हबीब, इकबाल उर्फ गूंगा घायल हुए हैं। मामले में पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है।

त्योहारों पर पहले भी सुलगा है मिढ़ाकुर
आगरा जयपुर हाईवे पर स्थित थाना मलपुरा का कस्बा मिढ़ाकुर मिश्रित आबादी वाला कस्बा है। मिढ़ाकुर पहले भी कई बार त्योहारों पर सुलग चुका है। एक साल पूर्व भी समुदाय विशेष के लोगों में बबाल हो गया था। उस समय आगरा जयपुर हाईवे कई घंटों तक जाम रहा था। मिढ़ाकुर में ईद के त्योहार पर कई बार समुदाय विशेष के लोगों में झगड़े हुए हैं। जिनमें आगजनी भी हुई है।