पंजाब पुलिस का दावा अमृतपाल एकेएफ नाम से बना रहा था निजी आर्मी, वकील का दावा- पुलिस की गिरफ्त में हैं अमृतपाल – Up18 News

पंजाब पुलिस का दावा अमृतपाल एकेएफ नाम से बना रहा था निजी आर्मी, वकील का दावा- पुलिस की गिरफ्त में हैं अमृतपाल

REGIONAL

 

अमृतपाल को काबू करने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से की गई छापेमारी के दौरान जो हथियार पकड़े गए है उन पर भी एकेएफ लिखा हुआ था। जहां तक की अपने समर्थकों के लिए बनाई बुलेट प्रूफ जैकेटों पर एकेएफ लिखा हुआ था।

जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृतपाल के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से कनेक्शन का खुलासा किया। ऐसे में अब इस केस में एनआईए की एंट्री हो सकती है। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) बना रहा था।

अमृतपाल  के वकील इमान सिंह खारा ने रविवार को पंजाब एवं चंडीगढ़ हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस पिटिशन यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। इस याचिका में दावा किया गया कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को पकड़ चुकी है, मगर उसकी गिरफ्तारी शो नहीं की जा रही।

पिटिशन में मांग की गई कि अमृतपाल सिंह को अदालत में पेश कराया जाए। याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस शेखावत के घर पर हुई। इसमें कोर्ट ने अमृतपाल को पेश करने के लिए वारंट अफसर नियुक्त करने से तो इनकार कर दिया, लेकिन पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांग लिया। इस पिटिशन पर अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

अमृतपाल के खिलाफ रविवार को तीन और मामले दर्ज किए गए। पहला मामला उसकी काफिले से मिले हथियार के संबंध में दर्ज की गई है। दूसरा मामला शनिवार को अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा जालंधर में पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने के सिलसिले में दर्ज हुआ है। तीसरा केस अमृतसर में दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसके सात सहयोगियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को हथियार अमृतपाल के कहने पर एक साथी ने दिए थे।

हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पंजाब से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब में आने और जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

पुलिस ने रविवार को पूरे राज्य में फ्लैग मार्च भी किया। कई जिलों में धारा 144 लागू है। अब तक उसके 100 से ज्यादा साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कुछ लोगों को पुलिस ने नजरबंद किया है। पुलिस ने अमृतपाल के पैतृक गांव स्थित घर की भी तलाशी ली।

अमृतसर से गिरफ्तार अमृतपाल के सहयोगियों से 12 बोर की छह अवैध राइफल, .315 बोर की एक लाइसेंसी पिस्तौल, .32 बोर की एक रिवाल्वर और 322 कारतूस मिले हैं। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथी गुरभेज सिंह ने आरोपियों को हथियार और कारतूस मुहैया करवाए थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh