nitin kohli

प्रसपाइयों ने सरकार की घंटी बजाई तो पुलिस आई पर रोक न पाई.. देखें वीडियो

POLITICS REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) लॉकडाउन अवधि के तीन माह का बिजली बिल और स्कूल फीस में राहत के लिये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने घंटी बजाओ सरकार जगाओ और पोस्टकार्ड अभियान चलाया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के कमलानगर स्थित निवास पर पदाधिकारियों ने घंटी बजाकर उत्तर प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया। पुलिस ने अभियान को रोकने की भी कोशिश की, फिर भी प्रसपाई नहीं माने।

जनता की आवाज दबाने का प्रयास

प्रदेश अध्यक्ष  नितिन कोहली ने बताया कि वैश्विक महामारो कोरोना में लॉकडाउन के चलते जनता अपने घरों में रही, जिससे आमदनी शून्य रही है। सरकार द्वारा बिजली के बिल और स्कूल फीस में राहत देनी चाहिये। बीजेपी सरकार आम जनमानस की अनदेखी कर रही है। जिस तरह अंग्रेज शासन चलाते थे, उसी तरह तानाशाही रवैया अपनाते हुए जनता के हक की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसका प्रमाण आज साफ दिखाई दिया। अपने घरों में बैठकर मुख्यमंत्री को राहत की अपील माँगने की चिट्ठी लिखने वाले अभियान को भी पुलिस द्वारा रोका जाता है।

बड़ा आंदोलन करेंगे

प्रसपा के जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने कहा कि यह पोस्टकार्ड अभियान वार्डस्तर पर चलाकर करीब 50000 पोस्टकार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर राहत की अपील करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के रहते घर का बजट हिल गया है। यदि सरकार राहत नहीं देती है तो जल्द ही एक बड़ा अन्दोलन करेंगे।                         

ये रहे उपस्थित

पोस्टकार्ड अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव थान सिंह यादव, चौधरी मान सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजीव पोद्दार, पवन प्रजापति, शीलू यादव, अजय यादव, लकी शिवहरे, करनवीर सिंह, जयप्रकाश निगम, अनुज जैन, आकाश यादव, सुनील यादव, द्वारका प्रसाद,इमरान कुरैशी, काली चरण यादव, प्रदीप सिंह, विकास यादव, गिरीश बघेल, राजेश, मनीष शर्मा, उमेश सिंह, सतेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, यूनिस खान, रजत यादव, मनीष गौतम, पूरन प्रजापति, मुबीन खान, मन्ना खान आदि उपस्थित रहे।