बरेली। जिला प्रशासन और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दिवंगत माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके सहयोगी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति (तीन बीघा जमीन) जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति अनुचित और अवैध तरीके से अर्जित की गई थी। अब्दुल समद और लल्ला गद्दी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अब्दुल समद और लल्ला गद्दी ने अपने आपराधिक प्रभाव का उपयोग करके बरेली में कई संपत्तियां खरीदी थीं। इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
अब्दुल समद और लल्ला गद्दी पर आरोप है कि उन्होंने अपने आपराधिक प्रभाव का उपयोग करके कई लोगों को धमकी दी और उनसे पैसे वसूले। इन्होंने अपने आपराधिक प्रभाव का उपयोग करके कई संपत्तियां खरीदी और उन्हें अपने नाम पर दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल समद और लल्ला गद्दी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया है, लेकिन ये अपने प्रभाव का उपयोग करके हमेशा खुद को बचाते आ रहे थे। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और अब्दुल समद और लल्ला गद्दी के सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद जब बरेली जेल में बंद था, उस दौरान अब्दुल समद आदि ने ही अशरफ से अवैध रूप से मुलाकात कर प्रयागराज के अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग बनाई थी।
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025