CSIR में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया जारी – Up18 News

CSIR में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया जारी

Education/job

 

CSIR में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के अधीन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद CSIR ने टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली है।

परिषद द्वारा जारी विज्ञापन (सं.R&A/01/2022) के अनुसार कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस और फिजिक्स डिपार्टमेंट के लिए टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 34 पदों पर भर्ती की जानी है।

आवेदन ऑनलाइन 17 जनवरी तक

विभिन्न विभागों में CSIR टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परिषद की आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर 2022 से ही चल रही है और उम्मीदवार 17 जनवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, सभी महिला, सीएसआइआर के कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

योग्यता मानदंड

CSIR में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विभाग में डिप्लोमा या न्यूनतम स्नातक डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।