यूपी सरकार नहीं दे रही मजदूरों को ले जाने की अनुमति
डॉ. अनिल चौधरी और प्रदीप माथुर ने जताई आपत्ति
Hathras/Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा-भरतपुर के मध्य (तहसील गोवर्धन) बार्डर पर 500 बस कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान व रोहित चौधरी, राजस्थान के मंञी डॉ.सुभाष गर्ग, पूर्व विधानमंडल दल नेता प्रदीप माथुर, जिलाध्यक्ष मथुरा दीपक चौधरी के नेतृत्व मे आज दोपहर से उ.प्र.सरकार की अनुमति के लिए खडी हैं।
डॉ. अनिल चौधरी की अपील
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि बसों से मजदूर ले जाने की अनुमति दें। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ने मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की है। डॉ. चौधरी ने उ.प्र. सरकार से मानवीय आधार पर तुरंत इन बसों को अनुमति देने की अपील की है।
प्रदीप माथुर ने क्या कहा
प्रदीप माथुर ने कहा है कि बोर्डर पर 500 बसें खड़ी हुई है। लेकिन यूपी सरकार ने बसों को चलाने की अनुमति नहीं दी है जो कि भारतीय जनता पार्टी के मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। कोर्ट में शपथपत्र देकर यह बताया है देश में कहीं भी कोई मजदूर पैदल नहीं चल रहा है, जबकि यह बिल्कुल गलत है। पूरे देश में मजदूर रोड पर पैदल ही अपने घर लौट रहे हैं। उनके साथ में दुधमुंहे व छोटे बच्चे हैं, जिसके कारण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024