Mathura (Uttar Pradesh, India)। एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे शहर के लाल दरवाजा इलाका के रहने वाले एक 67 वर्षीय शख्स जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। मथुरा में लगातार दूसरे दिन मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज सहित अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वारंटाइन कराने के साथ ही 1 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है।
प्राइवेट कंपनी में है एकाउंटेंट
बता दें कि शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय मोहन लाल अग्रवाल एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट हैं। सीएमओ मथुरा डॉ. शेरसिंह ने बताया कि लॉक डाउन से पहले से ही काम पर नहीं जा रहे थे। सीएमओ ने बताया कि घर की सब्जी आदि लाने का काम खुद मोहन लाल करते थे और जब इनकीं तबियत खराब हुई तो परिवार के लोगों ने कोरोना जांच कराने के लिए बोला।
रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इस पर मोहन लाल ने एक निजी लैब से अपनी जांच कराई। आज रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर इनके परिवार के 12 लोगों को चिन्हित करके क्वारंटाइन कराया गया है। इनकी भी सैम्पलिंग कराई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति फिलहाल में निजी अस्पताल नयति हॉस्पिटल में एडमिट है। वहीं बुधवार को बलदेव के सेहत गांव में मिले कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 19 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।