आगरा। आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने कॉलेज के रसायन विभाग को उसका पुराना गौरव दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। रसायन विभाग की जर्जर स्थिति पर चिंता जताते हुए प्राचार्य ने कहा कि रसायन विभाग का इतिहास एवं उसकी खोजें अंतरराष्ट्रीय स्तर की रही हैं।
प्राचार्य डा. गौतम कॊलेज के रसायन विभाग में खुद के स्वागत में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। प्राचार्य का रसायन विभाग एवं बायोटेक विभाग के शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ. गौतम ने कहा कि हम विभाग को पुनः उसी गौरवशाली स्तर पर ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होने यह भी घोषणा की कि रसायन विभाग में आवश्यक रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही सामग्री मंगाई जाएगी।
विभागाध्यक्ष संचिता सिंह, डॉ. विपिन कुमार सिंह, डॉ. सौवीर खिरवार, डॉ. चेतन गौतम, डॉ. संजय राय, डॉ. मनोज कुमार शर्मा आदि ने डॉ. गौतम को साफा बांधा और शाल पहनाई। शिक्षकों ने केमिकल व उपकरणों की कमी तथा प्रयोगशाला एफईटी को दिए जाने से अध्यापन में आ रही समस्याओं की ओर प्राचार्य का ध्यान आकर्षित किया।
स्वागत करने वाले अन्य शिक्षकों में प्रोफेसर आशीष कुमार, प्रोफेसर कल्पना चतुर्वेदी, प्रोफेसर डॉ. गौरव प्रकाश, प्रोफेसर महेंद्र सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर विनोद यादव, प्रोफेसर अमित अग्रवाल, डॉ. चेतन गौतम, संजय कुमार राय आदि शामिल थे।