रामनगर पुलिया पर प्रधानमंत्री के स्वागत में धनुष बाण स्थापित
जनता के बीच सादा कपड़ों में रहेगी पुलिस ताकि कोई गड़बड़ी न हो
एयरपोर्ट, आलू प्रसंस्करण केंद्र और हाईकोर्ट बेंच की मांग मुखर की गई
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव प्रचार करने आगरा आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में भी आगरा आ चुके हैं। कोठी मीना बाजार मैदान पर ही जनसभा को संबोधित किया था। जब वे पहली बार 21 नवम्बर, 2013 को आगरा आए थे तो उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस बार भीषण गर्मी का प्रभाव जनसभा पर दिखाई दे रहा है। इस समय मैदान पर भाजपा कार्यकर्ता और सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग उठाने वाले व्यापारी नेता शिशिर भगत और अधिवक्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। मोदी के जाने तक उन्हें घर से निकलने की मनाही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री मोदी को पुराने वादों की याद दिलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा लोकसभा (सुरक्षित) सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे अपराह्न 1 बजे सभा स्थल कोठी मीना बाजार मैदान पर आएंगे। खेरिया हवाई अड्डा से कार द्वारा टाटा गेट, केदार नगर, रामनगर पुलिया, शिवाजी नगर, साकेत चौराहा होते हुए कठी मीना बाजार मैदान पर आएंगे।
रामनगर पुलिया पर प्रधानमंत्री के स्वागत में धनुष बाण स्थापित किया गया है। यह काम नगर निगम ने किया है। नगर निगम शहर के प्रवेश द्वारों पर राम मंदिर की प्रतिकृति भी स्थापित करने जा रहा है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्दे नजर 100 से अधिक पुलिस वाले आम जनता की वेशभूषा मे तैनात रहेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में उन्हें बैठाया गया है। वे यह देखेंगे कि कोई सभा में गड़बड़ी न कर दे। प्रत्येक व्यक्ति को धातु खोजी यंत्र से निकलना होगा ताकि उसकी पूरी स्कैनिंग हो सके। इसके साथ ही कोठी मीना बाजाप मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। सभास्थल की ओर सबको पैदल ही आना पड़ेगा। कोठी मीना बाजार मैदान को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है।
प्रो. एसपी सिह बघेल और राजकुमार चाहर के लिए 25 अप्रैल को आगरा आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो
सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के अध्यक्ष शिरोमणि सिंह, सचिव अनिल शर्मा और सदस्य राजीव सक्सेना ने मांग कि कि आगरा के एयरपोर्ट को शिफ्ट कराया जाए। 21 नवम्बर, 2023 को सभी में मोदी ने एयरपोर्ट का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि मोदी जी ने आगरा की सभा में आलू प्रसंस्करण केंद्र शुरू कराने की बात कही थी। इसका अभी तक कोई अता-पता नहीं है। इसके साथ ही आगरा को बैराज या रबर डैम की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण मंच के संयोजक अजय चौधरी और अरुण सोलंकी को घरों में नजरबंद कर दिया गया है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि आगरा में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित की जाए। इसके लिए अधिवक्ताओं ने सभा स्थल की ओर कूच करने का आह्वान किया है। हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते यह संभव नहीं है।
आगरा में मोदी की सभा 25 अप्रैल को, सांसद नवीन जैन ने आम नागरिकों को दिए वीआईपी पास
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025