प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला है. अहमदाबाद गांधीनगर सीट के अंतर्गत आता है.
इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गृहमंत्री अमित शाह हैं और कांग्रेस की ओर से सोनल पटेल चुनावी मैदान में हैं.
मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस साल लोकतंत्र का उत्सव पूरी दुनिया में है. लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें. चार मतदान के दौर आगे भी हैं.”
“इसी जगह जहां से मैं हमेशा मतदान करता हूं. बीजेपी से अमित भाई यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं बीती रात आंध्र से आया हूं अभी महाराष्ट्र जाना है, मध्य प्रदेश जाना है. मैं देश के मतदाताओं का आभार प्रकट करना चाहता हूं जो मतदान करते हैं.”
मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस चरण में कई हाई प्रोफ़ाइल उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं
अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर) प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़) नारायण राणे, लघु उद्योग मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना) मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर) पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट) श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा) एसपी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा) देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा) भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025