भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका एलान किया है.
उन्होंने लिखा, ”मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.”
”हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका सफ़र ज़मीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से पूर्ण रही है.”
अब से क़रीब 10 दिन पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया गया था.
केंद्र सरकार किसी एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है.
पीएम मोदी ने और क्या कहा?
पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा पहचाना गया है. इसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है.”
”उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अनूठे प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना मेरे लिए बहुत भावुक करने वाला क्षण है. मैं हमेशा इसे अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ चर्चा करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले.”
भारत रत्न पाने वाले 50वें शख़्स
आडवाणी को मिला यह सम्मान इसलिए भी ख़ास हो जाता है कि वो भारत रत्न पाने वाले 50वें व्यक्ति हैं.
अब से क़रीब 10 दिन पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया गया था.
केंद्र सरकार किसी एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है.
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025