यूपी में अब शहरी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

यूपी में अब शहरी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

REGIONAL


उत्तर प्रदेश में इस साल अक्टूबर-नवंबर में शहरी निकाय चुनाव होने हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अगले महीने अप्रैल के पहले हफ्ते में चुनाव आयोग की नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते से पिछले पांच सालों में बने नये निकायों का आंशिक परिसीमन शुरू किया जाएगा, जो जून तक चलेगा.
21 नगर निकायों का विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में एक नगर निगम, दो नगर पालिका परिषद और 79 नई नगर पंचायतें बनी हैं. इसके अलावा वाराणसी नगर निगम सहित 21 नगर निकायों का विस्तार हुआ है. इनमें 9 नगर पालिका परिषद और 12 नगर पंचायतें शामिल हैं.
जुलाई से सितंबर के बीच होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण
परिसीमन का काम पूरा होने के बाद जुलाई से सितंबर के बीच मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा. इसके बाद अक्टूबर में अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद अक्टूबर और नवंबर के बीच चुनाव कराया जाएगा. ऐसी योजना राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा बनायी जा रही है. अभी साढ़े तीन लाख मतदाता हैं.
यूपी में 517 नगर पंचायत
2017 में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतें थीं. वहीं, अब 2022 में नगर निगम 17, नगर पालिका परिषद 200 और नगर पंचायत 517 हो गई हैं.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh