Hathras (Uttar Pradesh, India) । कोरोना वायरस को देखते हुए अबकी बार भारत सरकार की तरफ से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के लिए आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की जिम्मेदारी थीम निश्चित की गई है। इस को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक ने सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर जनसंख्या स्थरीकरण के लिए समाज का जागरूक करने के लिए पूरे पखवाड़े के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया है कि शासन से पत्र मिलने के साथ ही इस संबंध में नोडल अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
मिशन निदेशक की ओर से यह पत्र जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी के साथ ही समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को भी भेजा गया है। विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को किया जाता है। मिशन निदेशक ने अपने पत्र में कहा है वर्ष 2020 में जनसंख्या दिवस पखवाड़े के लिए भारत सरकार की ओर से तय किए गए थीम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी मे भी जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए समाज को जागरूक करने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। मिशन निदेशक ने विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के अवसर पर जनसाधारण का संवेदीकरण किये जाने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक व सघन प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। विश्व जनसंख्या दिवस- 2020 दो चरणो में मनाया जा रहा है। पहला चरण 27 जून से चल रहा है, जिसमें व्यापक व सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से दम्पति सम्पर्क पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जुलाई से 31 जुलाई) मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए भारत सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी की गई हैं।
जनपद स्तर पर संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा पखवाड़े के दौरान ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाईयों के साथ सामुदायिक स्तर के कार्यकर्ताओं, आशा एवं एएनएम तक परिवार नियोजन सेवा से संबंधित गर्भनिरोधक सामग्री एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट प्रतिदिन भारत सरकार को भेजी जाएगी। इसके लिए तय प्रारूप भी प्रत्येक जनपद को उपलब्ध कराया गया है।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024