चौथे चरण की तैयारी: गोरखपुर में होगी संघ की बड़ी बैठक

चौथे चरण की तैयारी: गोरखपुर में होगी संघ की बड़ी बैठक

POLITICS


गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण के रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद अब संघ ने पूर्वांचल के सीटों के लिए कमर कस ली है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 4 विभाग की इस बैठक में पूर्वांचल में कमल खिलाने की जोर आजमाइश होगी। संघ के कई दिग्गज समेत यूपी चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बैठक में सम्मिलित होंगे।

गोरखपुर में सोमवार 21 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़ी बैठक करने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सही संघ की गतिविधियां तेज हो गई है। बैठक गोरखपुर के सिकटौर के आत्मदीप विद्यालय में होगी. गोरखपुर के चार विभाग गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और सिद्धार्थनगर की बैठक गोरखपुर में होगी। उसी समय बलिया और आजमगढ़ की बैठक मऊ में होगी।

महंत अवैद्यनाथ से संघ के पुराने रिश्तों की वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे नहीं गोरखपुर और आसपास के जिलों की सीटों पर भी भाजपा का विजय पताका फहराना एक बड़ी चुनौती है। गोरक्षपीठ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ से संघ के पुराने रिश्तों की वजह से संघ के पदाधिकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।