माफिया अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता और उसकी देवरानी जैनब की तलाश में रातभर छापे मारती रही प्रयागराज पुलिस

REGIONAL

माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है। शाइस्‍ता और उसकी देवरानी जैनब फातिमा की तलाश में बुधवार देर रात एक बजे से लेकर गुरुवार सुबह पांच बजे तक प्रयागराज के कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की। चकिया, कसारी मसारी और हटवा गांव में पहुंची पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्‍ता परवीन और जैनब प्रयागराज में आई हुई हैं। दरअसल आज प्रयागराज कोर्ट में अतीक के दूसरे बेटे अली अहमद की पेशी होनी है। आशंका जताई गई थी कि बेटे से मिलने के लिए शाइस्‍ता प्रयागराज आई हुई है।

गौरतलब है कि 2023 में हुए उमेश पाल हत्‍याकांड में शाइस्‍ता परवीन और जैनब फातिमा आरोपी हैं। जैनब फातिमा अतीक के भाई अशरफ की पत्‍नी है। शाइस्‍ता परवीन पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है। आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को शाइस्‍ता परवीन और जैनब फातिमा के अलावा अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की भी तलाश है।

अतीक अहमद के शूटरों ने बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्‍या के मामले में गवाह रहे उमेश पाल की 24 फरवरी, 2023 में गोलियां बरसा कर हत्‍या कर दी थी। उमेश पाल अपनी गाड़ी से निकल कर जब अपने घर की तरफ जा रहे थे, पीछे से आए शूटरों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी नहीं आया हाथ

उमेश पाल मर्डर केस में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। इस कांड में उमेश पाल के दोनों गनर की भी मौत हुई थी। इस घटना में शामिल अतीक गैंग के कई लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। अतीक का बेटा असद अहमद भी झांसी में मारा गया था। इसके बाद प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ पर तीन युवकों ने गोलियां बरसा दी थी। अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh