bjp meeting

नगर निकाय चुनाव नवम्बर में संभावित, भाजपा ने शुरू की तैयारी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने दिए छह ‘विक्ट्री मंत्रा’

POLITICS

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी ने  उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव एवं सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए बैठक होटल रमाडा फतेहाबाद रोड पर आयोजित की। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह आए। उन्होंने निर्देश दिए-

1-जिन कार्यकर्ताओं का मन चुनाव लड़ने का हो उनको नहीं देनी चुनाव की कोई जिम्मेदारी।

2- भारतीय जनता पार्टी देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप मनाएगी।

3-सभी जिलों में निकाय चुनाव के संयोजक और सह संयोजक बनाए जाएंगे।

4- मंडल के हर बूथ पर नए मतदाता बनाने और फर्जी वोटों को कटवाने की जिम्मेदारी जिले से एक महामंत्री को देनी है।

5- तीन बिन्दुओं पर ध्यान देना है- गंभीरतापूर्वक कार्य, मतदाता सूची, मतदान स्थल और नगर निकाय चुनाव का परिसीमन।

6- नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डों की सूची जनसंख्या व जातिगत और सामाजिक आंकड़ों के हिसाब से तैयार करनी है।

dharmpal singh bjp
बैठक से पूर्व दीप प्रज्ज्वलित करते रजनीकांत माहेश्वरी। साथ में हैं धर्मपाल सिंह, दिनेश शर्मा और अश्वनी त्यागी।

धर्मपाल सिंह ने कहा- यह कामकाजी बैठक है नगर निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा को लेकर नगर। निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव नवंबर में हो सकते हैं। इसकी तैयारी हम सभी को गंभीरतापूर्वक युद्धस्तर पर करनी होगी। सेवा पखवाड़े को लेकर प्रदेश स्तर पर भी 5 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। उन लोगों की प्रदेश स्तर पर बैठक भी हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेवा पखवाड़े  की वर्चुअल मीटिंग भी हो चुकी है।

 

योजना बैठक में पहले से कुछ काम करके लाना जरूरी होता है। सभी जिला अध्यक्षों से कहा गया कि कुछ बैठकों की तिथि और समय प्रदेश की ओर से निर्धारित हो चुके हैं। वह बैठक तय समय और तिथि पर ही होंगी।आगे और पीछे नहीं किया जा सकता, खास तौर पर जिला बैठक तय समय पर ही होगी। अब आप लोगों को होमवर्क मिलने वाला है। वह होमवर्क ही हमारे चुनाव की तैयारी है, जो आपको करना ही है।

 

नगर निगम चुनाव से संबंधित विषय को रखते हुए उन्होंने कहा– जहां जहां हमारे जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं जैसे नगर निगम में महापौर, नगर पालिका में चेयरमैन, नगर पंचायत का अध्यक्ष, जहां नहीं हैं, वहां सरकार के माध्यम से  क्षेत्र में विकास के लम्बित कामों की सूची बनाकर उन कार्यों को कराना है। जैसे विद्युत व्यवस्था ठीक कराना, स्ट्रीट लाइट ठीक कराना, सफाई व्यवस्था शहरी क्षेत्रों में ठीक से करवाना ताकि जनता में एक मैसेज जाए कि हमारा जनप्रतिनिधि हमारे लिए अच्छा कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य से जुड़ी हुई अगर कोई समस्या है तो उसे स्वास्थ्य विभाग से ठीक कराना है। विद्युत विभाग से जुड़ी हुई कोई समस्या है तो उसे बिजली विभाग से ठीक कराना है। अगर कोई ट्रैफिक से जुड़ी हुई समस्या है, तो उसे प्रशासनिक माध्यम से ठीक कराना है। इन सभी बातों का नगर निगम चुनाव में क्षेत्रीय स्तर पर बहुत महत्व होता है। जिसके आधार पर क्षेत्र की जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। हमें इस प्रकार की सभी समस्याओं का निदान अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्र में कराना है।

उन्होंने कहा कि परसीमन का काम लगभग पूरा हो चुका है अगर परिसीमन को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो  समय अवधि के अंदर आपको आपत्ति लगाने का पूरा अधिकार है । अगर आप परिसीमन से संतुष्ट हैं तो आपको अपनी रिपोर्ट संगठन को देनी होगी कि परिसीमन अनुकूल होने के कारण आपत्ति दर्ज नहीं कराई ।

vijay shivhare
बैठक में उपस्थित विजय शिवहरे, अंजुला सिंह माहौर एवं अन्य।

सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम इस प्रकार से रहेंगे

17- सितंबर -रक्तदान शिविर

18 -सितंबर -अयोग्य मेला

19- सितंबर -मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी ।

20 -सितंबर- स्वच्छता अभियान

21- सितंबर -अमृत सरोवर की सफाई

22 -सितंबर -जल ही जीवन है

23 -सितंबर -वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

24 -सितंबर- कृत्रिम उपकरण

25- सितंबर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर मन की बात कार्यक्रम

26 -सितंबर- विविधता में एकता

27- सितंबर- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण लाभार्थी पोस्टकार्ड अभियान ।

28- सितंबर- बुद्धिजीवी सम्मेलन

29- सितंबर

30- सितंबर- टीबी मरीज मुक्त राष्ट्र

1 -अक्टूबर- पौधारोपण

2 -अक्टूबर- गांधी जयंती पर स्वदेशी, सादगी स्वच्छता ।

 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे – क्षेत्रीय प्रभारी अश्वनी त्यागी, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, दिनेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, संतोष सिंह,  प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, अंजुला माहौर,  पूनम बजाज, नागेंद्र सिकरवार, हेमंत राजपूत, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, उमा शंकर माहौर जिला चुनाव संयोजक, हेमेंद्र शर्मा, डॉ. अवधेश रावत, वीरेंद्र अग्रवाल, आलोक गुप्ता, हर्षवर्धन आर्य,  सुरेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, गामा दुबे, अनिल चौधरी, अशोक पिपल, कुलभूषण गुप्ता, कार्यालय प्रभारी संजीव भारद्वाज, सीमांत राजौरा, रजनीश त्यागी, आगरा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पवन शर्मा, संदीप जैन, ऋषि पाल,  विवेक सारस्वत, अरुण गुप्ता, मधु शर्मा, केपी सिंह सोलंकी, राजीव गुप्ता, डॉक्टर के एम अरोड़ा, वीरपाल सिंह, गौरव आर्य, राकेश शंखवार, वृंदावन लाल गुप्ता, प्रदीप चौहान, संजीव प्रताप, राकेश मिश्रा, मनीष गौतम, इंद्रजीत आर्य, गुरु चरण सिंह, प्रशांत पौनिया, हरीश शाक्य, मधुलिका राघव, अनीता जैन, राहुल चौधरी, विनोद चौधरी, हरिओम शर्मा, जितेंद्र सविता, मुकुल फौजदार, ऋषि उपाध्याय, उमाशंकर माहौर,  आशीष शाक्य आदि। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा ने किया।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh