विधानसभा में कोडीन कफ सिरप पर सियासी संग्राम, सीएम योगी बोले- बुलडोजर चलेगा तो शोर मत मचाना..

REGIONAL

लखनऊ: कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को तीखी नोकझोंक देखने को मिली। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है और पूरे मामले को जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

“मौत नहीं, अवैध सप्लाई का मामला”

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह पूरा प्रकरण अवैध डायवर्जन और गैरकानूनी सप्लाई से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं नियमों का उल्लंघन हुआ है तो एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से मौत का कोई प्रमाण नहीं है।

मद्य निषेध वाले राज्यों में हुआ दुरुपयोग

सदन में मुख्यमंत्री ने बताया कि कोडीन कफ सिरप का दुरुपयोग उन राज्यों में सामने आया है, जहां शराबबंदी लागू है। वहां इसकी लत लगने के कारण अवैध तरीके से सप्लाई की गई। उन्होंने कहा कि लखनऊ, वाराणसी और कानपुर जैसे जिलों से यह सिरप उन इलाकों तक पहुंचाया गया, जहां नशे पर प्रतिबंध है। इसे उन्होंने संगठित अवैध सप्लाई चेन बताया।

सपा शासनकाल से जुड़े लाइसेंस पर सवाल

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि जिन बड़े होलसेलरों को एसटीएफ ने पकड़ा है, उन्हें लाइसेंस समाजवादी पार्टी के शासनकाल में दिए गए थे। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे नेटवर्क में बार-बार सपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।

कार्रवाई के आंकड़ों से सरकार का जवाब

मुख्यमंत्री ने सदन में सरकार की कार्रवाई का ब्यौरा रखते हुए बताया कि अब तक 79 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, 225 लोग नामजद किए गए हैं, 78 गिरफ्तारियां हुई हैं और 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि जांच में गहराई से देखने पर वही चेहरे बार-बार सामने आ रहे हैं।

लोहिया वाहिनी के खातों की भी जांच

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि अवैध लेन-देन में लोहिया वाहिनी से जुड़े खातों के माध्यम से ट्रांजैक्शन की जानकारी सामने आई है। इस पहलू की जांच एसटीएफ कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बचेगा नहीं।

“बुलडोजर चलेगा तो शोर मत मचाना”

विपक्ष को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब इस मामले में बुलडोजर एक्शन होगा, तब चिल्लाने का कोई मतलब नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

विपक्ष पर तंज, सदन में हंगामा

नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस उम्र में सच बोला जाएगा, लेकिन विपक्ष झूठ फैला रहा है। दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए दिए गए “दो नमूने” वाले बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिससे सदन का माहौल काफी देर तक गर्म बना रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh