बरेली। यूपी के बरेली जिले में स्मैक तस्करी के लिए चर्चित फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में वसूली की वजह से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। भिटौरा निवासी बलवीर नाम के युवक के घर गुरुवार रात फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह , सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर तलाशी के नाम पर सामान फैलाया। फिर बलवीर को घर से उठाकर ले गए ओर प्रबड़ फैक्टरी कॉलोनी के एक निजी आवास में बंधक बना लिया।
बलवीर के परिवार वालों से कहा गया कि वह स्मैक का काम करते हैं। उन्हें छोड़ने के बदले दो लाख रुपये मांगे गए। बलवीर संपन्न काशतकार हैं और उन पर कोई एनसीआर भी नहीं हैं। उनके घरवालों ने आईजी और एसएसपी बरेली को कॉल की। पुलिसकर्मियों पर अपहरण का आरोप लगाया।
एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे ने मौके पर जाकर जांच की तो चौकी प्रभारी व दोनों सिपाही भाग गए। सीओ हाईवे पीड़ित बलवीर को छुड़ाकर ले आए। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
तीनों पुलिसकर्मी अभी तक गायब हैं। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने तीनों को निलंबित करने की संस्तुति की। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
– साभार सहित
- भगवान महावीर की जयंती पर “करुणा की किरणों से रौशन हुई दिव्यांगों की जिंदगी” - April 10, 2025
- Agra News: आगरा कॉलेज में “ह्यूमन वैल्यूज़ एंड प्रोफेशनल एथिक्स” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान, पर्यावरण और समाज पर चर्चा - April 10, 2025
- Agra News: 31 मई से पहले सभी नाले की तलीझाड़ सफाई हो, मंडलायुक्त ने नगर निकायों को दिया निर्देश - April 10, 2025