आगरा। आगरा पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है। थाना बरहन क्षेत्र में एक युवक ने परिजनों से कहासुनी के बाद इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ी भावुक पोस्ट डाल दी। इस पोस्ट को देखते ही आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल अलर्ट हो गई और तत्परता दिखाते हुए युवक के घर जा पहुंची। युवक के साथ उसके परिजनों को भी समझाया।
बरहन क्षेत्र के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरा अब सब कुछ बर्बाद हो गया है, सब कुछ छिन गया। देखते हैं मौत आती है या नहीं। वीडियो में युवक दो बार भारी मात्रा में गोलियां खाते हुए नजर आ रहा था। पोस्ट अपलोड होते ही आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने तुरंत लोकेशन ट्रेस कर बरहन पुलिस को अलर्ट कर दिया। बरहन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से बात की। पुलिस को पता चला कि युवक ने गोलियां तो खाई थीं, लेकिन वे सामान्य दवाएं थीं, नींद की गोलियां नहीं थीं।
पुलिस ने युवक से बातचीत की तो उसने बताया कि पिता उसे बेवजह गालियां देते हैं, इसी वजह से उसने गोलियां खाकर ये पोस्ट डाल दी थी। उधर युवक के भाई का कहना था कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने की आशंका से वह तनाव में था, इसीलिए ऐसी पोस्ट लिख दी थी। पुलिस ने युवक को भविष्य में ऐसा खतरनाक कदम न उठाने की सख्त हिदायत दी। युवक के परिजनों को भी बुलाकर पूरा मामला समझाया गया।
आगरा पुलिस का यह त्वरित और मानवीय कदम सोशल मीडिया पर भी सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और फास्ट रेस्पॉन्स के चलते एक परिवार का चिराग बुझने से बच गया।
- Agra News: ‘मध्यस्थता अभियान 2.0’ से सुलझेंगे कानूनी विवाद, जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - January 29, 2026
- आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम - January 29, 2026
- Agra News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण 2026; 31 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान, बूथों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बैठेंगे BLO - January 29, 2026